हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी बाइक सवार युवक की मध्य प्रदेश के हनुमना में डिवाइडर से टकराने के बाद मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मड़वा धनावल निवासी प्रदीप उर्फ लल्लन केशरी (22) अपने साथी पड़ोसी विद्या निवास मौर्य को नागपुर जाने के लिए बस पर बैठाने के लिए रविवार शाम बाइक से हनुमना गए थे। साथी को बस पर बैठाने के बाद प्रदीप बाइक से घर लौट रहा था।यूपी-एमपी की सीमा से आधा किमी पहले बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी के चिकित्सक ने रीवा के लिए रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता गंगा प्रसाद केशरी की पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक मुंबई रहकर किसी कंपनी में काम करता था। दो माह पहले घर आया था। सोमवार दोपहर बेटे का शव घर पहुंचने पर मां सोना देवी बदहवास होकर रोने बिलखने लगी। मां सोना देवी ने बताया कि पुत्र की हादसे में मौत हो गई है।