हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े अंतर्राजीय यूपी एमपी क़े बार्डर जड़कुड़ पर मंगलवार कि शाम प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था क़े मद्देनजर मध्य प्रदेश क़े सिंगरौली जनपद क़े गढ़वा और बगदरा चौकी व मऊगंज जिले क़े हनुमना थाना क़े पिपराही चौकी क़े पुलिस कर्मियों क़े साथ संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों क़े खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है यूपी व एमपी कि तरफ से आने वाले वाहनों कि चेकिंग करने बाद ही जाने दिया गया वाहन चेकिंग क़े दौरान संदिग्ध व्यक्तियों में हड़कंप मच गया यूपी एमपी बार्डर से मादक पदार्थो क़े रोकथाम क़े लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश क़े सिंगरौली जिले क़े गढ़वा और बगदरा व मऊगंज जिले क़े पिपराही पुलिस चौकी क़े पुलिसकर्मियों क़े साथ संयुक्त रुप से यूपी एमपी अंतर्राजीय बार्डर जड़कुड़ पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करने क़े बाद ही सीमा में प्रवेश करने दिया गया है इस दौरान एसआई शैलेश यादव, हेड कांस्टेबल लाला सोनकर, सुनील कुमार सहित मध्य प्रदेश पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे