लखनऊ, .... उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने संगठन सृजन अभियान के तहत मीडिया सेल से जुडे प्रवक्ताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी है।
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से गुरुवार को इससे सम्बंधित सूची जारी कर दी गई। प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी को झांसी जोन का संयोजक बनाया गया है जबकि कुंवर सिंह निषाद को मेरठ जोन का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा डॉ अलीमुल्ला खान को अलीगढ़ जोन, संजीव सिंह को प्रयागराज जोन, उमाशंकर पांडेय को पूर्वाचल जोन, पुनीत पाठक को लखनऊ जोन की जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार अखिल भारतीय कमेटी के महासचिव अविनाश पांडेय के नेतृत्व में जोनलवार बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में जिला, शहर कमेटी के वक्ताओं एवं प्रवक्ताओं को बैठक में शामिल होना होगा।
अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार प्रदेश के मीडिया विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित जोन के सभी जिला, शहर एवं जोन के प्रवक्ताओं की बैठक ली जाएगी और इसी के अनुरूप सूची जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद भी 16 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में प्रवास पर निकले हुए हैं। इस दौरान वह अलग अलग जिलों में होने वाली संगठन की बैठकों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।