नई दिल्ली...उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में विकास कार्यों के बारे में बात की।
मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!”
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी श्री मोदी की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की।
सूत्रों के अनुसार श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों और विकास कार्यों के बारे में बातचीत की।