झांसी..... उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गुरसराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गड़बई गांव के पास दोपहर लगभग तीन बजे यह हादसा उस समय हुआ जब तेज़ रफ़्तार डंपर ने एक वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान गुरसराय निवासी वकील माधव शर्मा (80) और उनके वकील पुत्र उपेंद्र शर्मा (56) और जालौन जिले में एट के छगुवां गाँव निवासी सोनू अहिरवार के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद डंपर भी सड़क किनारे पलट गया।
उन्होने बताया कि मृतक पिता पुत्र उरई के रास्ते लखनऊ अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।