वाराणसी.... उत्तर प्रदेश के वाराणसी मं गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रिहायशी इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके चलते 364 परिवारों के 1764 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञ संजीव सिंह ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में 14 बाढ़ राहत शिविर सक्रिय हैं, जिनमें 188 परिवारों के 906 लोग ठहरे हुए हैं। 176 परिवार के लगभग 850 लोग, किराए के मकानों या अन्य स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर 69.96 मीटर तक पहुंच गया है। शहर के आठ मोहल्लों और कालोनियों जिनमें सलारपुर, नक्खीघाट, ढेलवरिया, सरैया, हुकुलगंज, बड़ा बाजार, कोनिया और दनियालपुर में बाढ़ का पानी घुस चुका है।
मणिकर्णिका घाट की गलियों की ओर भी बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। चिरईगांव के निचले इलाकों में कुछ गांवों तक पानी पहुंच गया है। तटीय क्षेत्रों में कई गांवों में फसलें जलमग्न हो चुकी हैं।