मुंबई 05 अगस्त ... दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी के बावजूद रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में आधी फीसदी की बढ़ोतरी करने की बदौलत अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुए आज 16 पैसे चढ़कर 79.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी दिवस रुपया 25 पैसे टूट कर 79.40 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 79.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह बिकवाली से समर्थन पाकर 78.94 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जबकि लिवाली के दबाव में 79.29 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले सत्र के 79.40 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 16 पैसे की तेजी लेकर 79.24 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।