लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

विराट, रोहित के बाद जडेजा ने भी लिया टी-20 से संन्यास
विराट, रोहित के बाद जडेजा ने भी लिया टी-20 से संन्यास
एजेंसी    30 Jun 2024       Email   

बारबाडोस।  भारत को दूसरा टी-20 विश्वकप खिताब दिलाने वाले टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 से संन्‍यास ले लिया है। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए टी-20 को ‘अलविदा’ कहा। उन्होंने लिखा, “ (आप सभी का) पूरे दिल से आभार व्यक्त करते हुए, मैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। पूरे गर्व के साथ सरपट दौड़ते हुए एक अडिग घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। इतनी सारी यादों, उत्साहवर्धन और आपके समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया।”

जाडेजा 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद संन्यास लिया हैं। शनिवार को सम्पन्न हुए विश्व कप की पांच पारियों में उन्होंने केवल 22 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 14 ओवर में 7.57 की इकॉनॉमी रेट से एक विकेट लिया। सभी टी-20 मैच में जाडेजा ने 127.16 की इकॉनमी से कुल 515 रन बनाए और 7.13 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए। वह टेस्ट और एकदिवसीय प्रारुप में खेलना जारी रखेंगे। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड क्षेत्ररक्षकों में से एक है।

विश्वकप फाइनल जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत मे रोहित ने कहा, “यह मेरा भी आखिरी टी-20 मैच था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर लम्‍हा नहीं है। मैंने हर लम्‍हे का आनंद लिया है। मेरे करियर की शुरुआत ही इस प्रारूप के साथ हुई थी। मैं बस इस कप को जीतना चाहता था। उन्होंने कहा, “मैं सच में इस कप को जीतना चाहता था। इसको शब्‍दों में बयां करना मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने करियर में सच में इस खिताब को चाहता था। मैं खुश हूं कि हम लाइन को पार कर पाए हैं।”

रोहित ने अपने टी-20 करियर में 159 मैचों में सबसे अधिक पांच शतक, 32 अर्धशतक के साथ 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए हैं और 140.89 के स्‍ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। उन्होंने उन्होंने अपने करियर में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते। इससे पहले वह 2007 टी-20 विश्‍वकप जीतने वाली टीम का हिस्‍सा थे और उन्होंने इस बार बतौर कप्‍तान यह खिताब जीता है। इससे कुछ देर पहले विराट कोहली ने भी पत्रकारा वार्ता के दौरान टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा यह उनका आखिरी टी-20 विश्वकप था।

भारत ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी-20 विश्वकप के रोमांचक फाइनल में सात रन से हरा दिया। कोहली ने इस अहम मुकाबले में 76 रन का योगदान दिया जो आखिर में टीम की जीत का कारक बना। विश्वकप की जीत के बाद भावुक विराट ने कहा “ यह मेरा आखिरी टी-20 विश्वकप था। मै इससे पहले छह टी-20 विश्वकप में खेल चुका हूं। अब वक्त आ गया है जब नयी प्रतिभाओं को मौका मिले। मैने खेल का भरपूर आनंद लिया और यह लम्हा मेरी जिंदगी के लिये यादगार रहेगा। उन्होने कहा “ इस जीत के लिये टीम का हर सदस्य बराबर का हकदार है। सभी ने बेहतरीन खेल दिखाया जिसके चलते भारत यह विश्वकप अपने नाम कर सका।

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के गले लग कर रो पड़े। हार्दिक पांड्या,सूर्य कुमार यादव,ऋषभ पंत समेत हर भारतीय खिलाड़ी की नम थी मगर यह खुशी के आंसू थे। कमेंटरी बाक्स में भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान भी फूट फूट कर रोये। उन्होने कहा कि रोहित की टीम ने आज कमाल कर दिया। वह इस टीम के शुक्रगुजार हमेशा रहेंगे जिन्होने उनका सपना साकार कर दिया।






Comments

अन्य खबरें

चीन और भारत के बयानों में कुछ भी अलग नहीं : विदेश मंत्रालय
चीन और भारत के बयानों में कुछ भी अलग नहीं : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली।  भारत ने आज कहा कि चीन के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की बैठक को लेकर चीनी पक्ष के बयान में ऐसा कुछ नहीं है जो भारत के प्रेस वक्तव्य में नहीं लिखा गया है। विदेश मंत्रालय के

संसद परिसर में धक्कामुक्की में घायल सांसद चिकित्सा निगरानी में
संसद परिसर में धक्कामुक्की में घायल सांसद चिकित्सा निगरानी में

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि घायल सांसदों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में

मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे
मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है। विदेश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की गई अपनी कथित विवादास्पद टिप्पणी