नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है। विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर शनिवार को कुवैत की यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी वहां कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात करेंगे तथा शाहज़ादा एवं प्रधानमंत्री शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है।
श्री चटर्जी ने बताया कि श्री मोदी का बायन महल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रस्मी स्वागत किया जाएगा। कुवैत के अमीर श्री मोदी के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन करेंगे। श्री मोदी इसके साथ ही प्रवासी भारतीय कामगारों के एक शिविर का दौरा करेेंगे और भारतीय श्रमिकों के रहने एवं काम करने की दशाओं की जानकारी लेंगे। वह कल शाम काे गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में भी शिरकत करेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद के एक कार्यक्रम भी भाग लेंगे जिसमें चार से पांच हजार लोग शामिल होंगे। श्री मोदी रविवार रात को स्वदेश लौट आएंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के कुछ समझौते भी होंगे। खाड़ी सहयोग परिषद के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी बात होगी जिसका वर्तमान अध्यक्ष कुवैत है। रक्षा सहयोग, ऊर्जा सहयोग और व्यापार एवं निवेश, तकनीकी, कृषि एवं सांस्कृतिक सहयोग के बारे में निर्णय लिये जाने की संभावना है। दोनों देशों के बीच एक संयुक्त आयोग गठित किया जाना है जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों को देखेगा। कुवैत में इस समय करीब दस लाख भारतीय रहते हैं और कुवैत के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 10.5 अरब डॉलर का है। कुवैत भारत को एलपीजी और कच्चे तेल का निर्यात करता है।