उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में वीएसकेएफ एकेडमी की ओर से आयोजित हुई दूसरी महाराणा प्रताप नेशनल कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने 17 स्वर्ण सहित 33 पदक प्राप्त कर देश में तीसरे स्थान पर रही। राजस्थान के निदेशक संजू सिंह ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक के साथ 33 पदक अर्जित किये। पदक विजेताओं में सीनीयर वर्ग में .राजकुमार सेन ने कुमिते में स्वर्ण, कमलेश सेन ने कुमिते में रजत,क्रेडिट वर्ग आदित्य सिंह ने कुमिते में स्वर्ण,दक्ष चांडालिया ने कुमिते में रजत, अक्षय लोगनथन ने कुमिते में रजत पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग में समिष्टा गहलोत ने कुमिते में स्वर्ण, काता में स्वर्ण, हिया चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण,संभवी लोगनथन ने कुमिते में स्वर्ण,गजल बापना ने रजत, मिहित गर्ग ने स्वर्ण एवं काता में रजत, अरवी जैन ने स्वर्ण एवं काता में रजत, हितांशी धरावत ने स्वर्ण, दिवित ने कांस्य, सोहित ने स्वर्ण, अरांश असावा ने स्वर्ण, मितांश दांगी ने स्वर्ण, परमदेव एस. चुंडावत एवं तुषांक ने रजत, अक्षित सोमानी ने रजत व काता में कांस्य, परी चतुर्वेदी ने सोना,देवांश टाटावत ने रजत, प्रिंस साहू ने कूमिते व काता में ,कशिश टाटावत ने कुमिते स्वर्ण व काता में कांस्य, मनन ने कुमिते मे स्वर्ण व काता में कांस्य पदक प्राप्त किया।