फ्रैंकफर्ट। यूरोकप 2024 के राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में स्लोवेनिया को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को खेलेे गये रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास अतिरिक्त समय में दो गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गए और मैदान में रोते हुए देखे गये। पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल के गोलकीपर डिओगो कोस्टा के लगातार तीन गोल बचाकर अपनी टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया। पुर्तगाल अगले दौर में फ्रांस से भिड़ेंगे। फ्रांस बेल्जियम को 1-0 से हराकर अगले दौर में पहुंचा है। मैच के बाद रोनाल्डो ने कहा, “मेरे पास खेल का फैसला करने का मौका था, लेकिन मैं चूक गया और ओब्लाक ने शानदार बचाव किया।
पुर्तगाल के गोलकीपर कोस्टा ने कहा, “यह मेरे करियर का अब तक का सबसे अच्छा मैच था। मैंने मैदान पर अपने कामों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि मैंने पेनल्टी शूटआउट के दौरान स्वयं पर भरोसा किया। बेशक, हमने शूटरों का विश्लेषण किया था, लेकिन खिलाड़ी अक्सर मैदान पर अपना मन बदल लेते हैं, इसलिए मैंने अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा किया। पुर्तगाल के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने कोस्टा की प्रशंसा करते हुए कहा, “कोस्टा हमारा गुप्त हथियार है। उसने आज अपनी ताकत दिखाई।