हैम्बर्ग। यूरोकप 2024 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में फ्रांस ने पेनल्टी शूटाआउट में पुर्तगाल को 5-3 से और स्पेन ने जर्मनी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वोक्सपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये मैच में किलियन एमबाप्पे की अगुवाई वाली फ्रांस ने क्रिस्टयानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को यूरोकप 2024 के क्वार्टर फाइनल के पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया। मैच के दौरान स्पेन और पुर्तगाल की टीमे निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस ने पांच गोल दागे, जबकि पुर्तगाली टीम तीन गोल ही कर सकी।
वहीं एक अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन ने मेजबान जर्मनी को 2-1 से हराकर बाहर कर दिया। पहले हाफ में स्पेन और जर्मनी की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 51वें मिनट में डेनी ओलमो ने लामिने यमाल के सहयोग से गोल कर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के 89वें मिनट में जर्मनी के फ्लोरियन विर्ट्ज ने जोशुआ किमिच के पास पर गोल कर स्कोर को 1-1 बराबर कर दिया। निर्धारित समय मैच बराबरी पर छूटने पर अतिरिक्त समय दिया गया। 119वें मिनट में ओलमो के सहयोग से मिकेल मेरिनो ने हेडर से गोल कर स्पेन को 2-1 से जीत दिला दी। स्पेन की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। पहला सेमीफानइल मुकाबला फ्रांस और स्पेन के बीच खेला जाएगा।