लंदन। भारत के यूकी भांबरी और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेट्टी को जर्मनी के केविन क्राविएट्ज और टिम पुएट्ज की जोड़ी से विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे दौर में भांबरी और ओलिवेट्टी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता लेकिन इसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और क्राविएट्ज और पुएट्ज की जर्मन जोड़ी से दो घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 4-6 3-6 से हार गए। उल्लेखनीय है कि यूकी भांबरी और फ्रांस के ओलिवेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक और अलेक्जेंडर शेवचेंको की जोड़ी को हराकर विम्बलडन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।