दांबुला। भारतीय ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ की उंगली में चोट के कारण महिला एशिया कप से बाहर हो गई हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल विज्ञप्ति के अनुसार 21 वर्षीय श्रेयंका के अपने बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने एशिया कप में अब तक पाकिस्तान के साथ हुये मैच में 3.2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये थे। भारतीय टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया था। अब श्रेयंका की जगह 26 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है। तनुजा ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। वह वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स और घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलती हैं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें 2023 में जायंट्स ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा था। डब्ल्यूपीएल की नीलामी से कुछ समय पहले उन्होंने एकदिवसीय ट्रॉफी के फाइनल में रेलवे के लिए तीन विकेट हासिल किये था। टूर्नामेंट में उन्होंने कुल18 विकेट लिए थे। एकदिवसीय ट्राफी में तनुजा का औसत 11.16 और इकॉनमी रेट मात्र 2.43 था। तनुजा ने 2024 डब्ल्यूपीएल सत्र के आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे और उनका औसत 20.70 और इकॉनमी रेट 7.13 का रहा था।