पेरिस। भारतीय निशानेबाज माहेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में महिलाओं की स्कीट फाइनल के लिए कट-ऑफ से चूक गईं और क्वालीफिकेशन स्पर्धा में इनका अभियान समाप्त हो गया। मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता माहेश्वरी चौथे दौर के अंत तक पदक की दावेदारी थीं। हालांकि अंतिम राउंड में तीन चूक के बाद 22/25 का स्कोर बनाकर वह कुल 118/125 के साथ 14वें स्थान पर रहीं।
हालांकि रायजा ने पहले दिन की कमी की भरपाई कर ली लेकिन यह उन्हें क्वालिफिकेशन स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। वह 113/125 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं। केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचे। भारत के अनंत जीत सिंह नरूका भी शनिवार को पुरुष स्कीट फाइनल में जगह नहीं बना सके। इससे पहले भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्धू पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज में पहले चरण के बाद 293-14x के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। विजयवीर ने आज चेटेउरौक्स में 9.767 के औसत से 98, 98 और 97 का स्कोर बनाया। इस बीच अनीश भानवाला पहले चरण के बाद सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने विजयवीर के समान औसत से 293-11x का स्कोर बनाया।