भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बॉक्सिंग बोर्डिंग अकादमी के खिलाड़ी जसप्रीत का जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। अकादमी के मुख्य कोच रोशनलाल ने सोमवार को बताया कि जसप्रीत का चयन 63 किलोग्राम वर्ग में हुआ है। जसप्रीत दुबई में 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाली जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 10 सितंबर तक चलेगी। रोशनलाल के अनुसार चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए रोहतक (हरियाणा) में सात से 11 अगस्त तक “ट्रायल” आयोजित किया गया था। इसी में प्रदर्शन के आधार पर जसप्रीत का चयन किया गया है। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से यहां टीटीनगर स्टेडियम में बॉक्सिंग बोर्डिंग अकादमी संचालित की जाती है।