लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

केजरीवाल को जेल में डाल दिल्ली का काम रोकने पर मोदी को मांगनी चाहिए माफी:आप
केजरीवाल को जेल में डाल दिल्ली का काम रोकने पर मोदी को मांगनी चाहिए माफी:आप
एजेंसी    06 Oct 2024       Email   

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल कर दिल्ली का काम रोकने की कोशिश की, इसके लिए उन्हें दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। श्री सिसोदिया ने रविवार को यहाँ आयोजित ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल कर दिल्ली का काम रोकने की कोशिश की। इसके लिए उन्हें दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। श्री अरविंद केजरीवाल चाहे जेल में रहें या बाहर, लेकिन उनको काम करने से नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले जानते हैं कि अगर श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो उनके बच्चों की शिक्षा, अस्पताल, मुफ्त बिजली और बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा का क्या होगा? उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की जनता यह मानती है कि श्री अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, तभी वह सम्मान के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। अगर दिल्ली की जनता मेरे ऊपर दोबारा भरोसा करती है तभी मैं शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल ने भारत की राजनीति में लूट खटोस और बर्बादी के माहौल को बदलने की हिम्मत और बड़े-बड़े गुंडों का सामना करके उनको जमीन दिखाने का काम किया है। श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को मुफ्त बिजली, शिक्षा, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, दवाई दिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे रोकने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10500 बस मार्शलों को निकाल कर बेरोजगार कर दिया। श्री अरविंद केजरीवाल ने बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन बस मार्शलों को रोजगार दिया था। इन बसों में भाजपा के लोगों की बहन-बेटियां भी चलती हैं। भाजपा में जरा भी मानवता होती तो बस मार्शलों की बर्खास्तगी नहीं होने देती।

आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जिस तरह प्रचंड बहुमत के साथ श्री अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया था, उसी तरह उन्होंने भी दिल्ली के लोगों के लिए काम किया। लेकिन भाजपा को यह बात हजम नहीं हुई तो उसने संकल्प लिया कि वह ना तो खुद काम करेगी और ना ही श्री केजरीवाल को काम करने देगी। भाजपा ने श्री अरविंद केजरीवाल का काम रोकने के लिए षड्यंत्र किया। भाजपा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह व अरविंद केजरीवाल को जेल में भिजवा दिया। इसके बाद भी काम नहीं रुका।

श्री राय ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के पास जितनी ताकत है, काम रोकने के लिए लगा दो। हमारे पास जितनी ताकत है, हम काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सारी परेशानियों के बाद भी दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां बिजली व पानी मुफ्त है। मोहल्ला क्लीनिक चलता है और दवा व जांच मुफ्त मिलती है। दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त यात्रा व बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा मिलती है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से श्री विनय सक्सेना दिल्ली के उपराज्यपाल बनकर आए हैं, तब से वो तमाम चीजें जिनका भाजपा विरोध करती थी, उन सारी सुविधाओं को दिल्ली में रोकने की कोशिश हो रही है।






Comments

अन्य खबरें

चीन और भारत के बयानों में कुछ भी अलग नहीं : विदेश मंत्रालय
चीन और भारत के बयानों में कुछ भी अलग नहीं : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली।  भारत ने आज कहा कि चीन के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की बैठक को लेकर चीनी पक्ष के बयान में ऐसा कुछ नहीं है जो भारत के प्रेस वक्तव्य में नहीं लिखा गया है। विदेश मंत्रालय के

संसद परिसर में धक्कामुक्की में घायल सांसद चिकित्सा निगरानी में
संसद परिसर में धक्कामुक्की में घायल सांसद चिकित्सा निगरानी में

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि घायल सांसदों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में

मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे
मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है। विदेश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की गई अपनी कथित विवादास्पद टिप्पणी